भोपाल सीट से कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. चूंकि बीजेपी कई सालों से यहां जीतती आई है, ऐसे में इस बार बीजेपी के पास दिग्विजय के सामने चुनाव लड़वाने के लिए फिलहाल कोई सबसे बड़ा चेहरा अगर है, तो वो हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान.
शिवराज सिंह चौहान 13 सालों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. वहीं, भोपाल में बाहरी उम्मीदवार का बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भले ही विरोध कर रहे हों लेकिन शिवराज के खड़े होने पर सभी उनका समर्थन करेंगे, क्योंकि उनकी स्वीकार्यता ज्यादा है.
सोमवार को दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, जिसके लिए दोपहर को शिवराज दिल्ली रवाना हो जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में मुहर लग जाएगी कि दिग्विजय सिंह के सामने बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को खड़ा करेगी या किसी अन्य बड़े नेता को टिकट देगी.