देशभर की 72 सीटों पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र की 17 सीटें भी शामिल हैं. महाराष्ट्र की इन सीटों में मायानगरी मुंबई की सभी 6 सीटें भी हैं, जहां से कई दिग्गज भाग्य आजमा रहे हैं और इनमें बॉलीवुड सितारे भी हैं. मुंबई में अक्सर बॉलीवुड सितारों को चुनावी बाजी लड़ते देखा गया है और इस बार सबसे बड़ा चेहरा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हैं, जो मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. ये वही सीट है, जहां से अभिनेता गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक को शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
ऐसे में नजर इस बात पर भी है कि क्या अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के शाइनिंग इंडिया नारे के बीच बीजेपी को पारजित करने वाला गोविंदा जैसा कारनामा मोदी लहर में दोहरा पाएंगी. ये रिकॉर्ड बनाने के लिए उर्मिला को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सिटिंग सांसद गोपाल शेट्टी को पराजित करना पड़ेगा.
हालांकि, आंकड़ों पर नजर डालें तो उर्मिला के लिए यह उतना आसान नहीं माना जा रहा है. क्योंकि 2014 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के बड़े चेहरे संजय निरुपम को बुरी तरह से हराया था. गोपाल शेट्टी को 6,64,004 वोट मिले थे, जबकि तत्कालीन सांसद होते हुए भी संजय निरुपम महज 2,17,422 वोट हासिल कर पाए थे. लेकिन 2004 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो स्टारडम के सामने राजनीतिक वरिष्ठता फीकी पड़ गई थी.
बीजेपी का गढ़ रही इस सीट पर 2004 में कांग्रेस ने मशहूर अभिनेता गोविंदा पर दांव खेला था. केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और हर तरफ शाइनिंग इंडिया का नारा बुलंद किया जा रहा था. दूसरी तरफ गोविंदा के सामने जनसंघ और जनता पार्टी से होते हुए महाराष्ट्र विधानसभा की राजनीति में अपना सिक्का जमाने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाइक थे. सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार के सांसद राम नाइक तत्कालीन वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. लेकिन गोविंदा का जादू ऐसा चला कि राम नाइक कद उनके सामने छोटा पड़ गया. गोविंदा को साढ़े 5 लाख से ज्यादा वोट मिले, जबकि राम नाइक सवा पांच लाख वोट ही पा सके. इस तरह गोविंदा की यह जीत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी.