आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर बीजेपी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे उन राज्यों में प्रचार के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं जहां कांग्रेस की बीजेपी से सीधी टक्कर है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, 'वो (प्रियंका गांधी) बेकार में समय खराब कर रही हैं. वो राजस्थान क्यों नहीं जा रहीं, मध्य प्रदेश क्यों नहीं जा रहीं. वो उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के खिलाफ रैलियां कर रही हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ रैलियां कर रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक भी रैली उन्होंने की हैं? जहां बीजेपी से सीधी टक्कर है, वहां भाई-बहन में से एक भी नहीं जा रहा.'
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनौती दे रहे सपा बसपा गठबंधन को कमजोर करने के लिए यूपी में ही प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को प्रियंका गांधी के रोड शो के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की ताकत को कांग्रेस कमजोर करने का काम कर रही है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. इसके लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. इसी के तहत पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित के पक्ष में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. उससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी जगह जगह जनसभाएं कीं. बुधवार शाम को रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की मेगा रैली में बीजेपी के सातों सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.
इससे पहले केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में रोड शो किया और एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'मोदी जी बताएं कि दिल्लीवालों को धोखा क्यों दिया? नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में बताएं कि दुकान और फैक्ट्री क्यों सील की?'