किसान विरोधी है केंद्र की भाजपा सरकार : मेधा पाटकर

किसान विरोधी है केंद्र की भाजपा सरकार : मेधा पाटकर Date: 05/12/2018
सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर हमेशा ही देश के वंचितों और उपेक्षितों के लिए आवाज बुलंद करती रही हैं। जब भी उपेक्षितों को अधिकार के लिए संगठित होना पड़ता है, वहां इनकी मौजूदगी रहती है। हाल ही में राजधानी दिल्ली में वह किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करने आईं। जंतर-मंतर पर उनसे ‘इंक्वायर इंडिया’ के लिए सुभाष चंद्र ने बात की। पेश है उस बातचीत के प्रमुख अंश :
 
जंतर-मंतर और मेधा पाटकर का रिश्ता पुराना है?
 
-जी हां। जंतर-मंतर लोगों के लिए पर्यटन स्थल हो सकता है, लेकिन हम जैसे लोगों के लिए यह एक प्रेरणास्थल है। यहां आकर हम दिल्ली की सत्ता तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश करते हैं। मैंने कई बार यहां आंदोलन किया। अनशन किया। आंदोलन का हिस्सा रही। आज किसानों के लिए यहां आई हूं।
 
केंद्र सरकार कहती है कि उसने किसानों के लिए कई काम किए हैं, तो फिर क्या जरूरत आन पड़ी आज?
 
-वर्तमान केंद्र सरकार शुरुआत से ही कॉरपोरेट समर्थक नीतियां लागू कर रही है और उसने किसानों के लिए एक भी बड़ा कदम नहीं उठाया। भाजपा सरकार का मकसद किसानों, आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों के हाथों में देने का है। सरकार ने नोटबंदी के जरिये कालेधन को सफेद धन में बदलने की कोशिश की तथा नोटबंदी का असर देशभर के किसानों पर पड़ा है।
 
आपको लगता है इस आंदोलन का असर होगा?
 
-यह आंदोलन निर्णायक होगा। इस बार मजदूर और किसान अकेला नहीं है। डॉक्टर, वकील, छात्र और पेशेवर पहली बार अपनी ड्यूटी छोड़कर किसानों के साथ आए हैं और इस बार आंदोलनकारी दोनों प्रस्तावित विधेयकों को पारित करने की मांग से पीछे नहीं हटेंगे।
 
आपकी नजर में किसानों की बेहतरी कैसे हो सकती है?
 
-यह कैसी विडंबना है कि किसानों को मजदूरों से भी कम रुपये उनकी मेहनत के मिल रहे हैं। किसान महज 42 रुपये प्रतिदिन कमाता है। मोदी सरकार के द्वारा किसानों की दोगुना आय कर देने पर भी उसके किसानों को नहीं सुधरेंगे। यदि कोई सरकार और राजनीतिक दल सही मायने में किसानों की दशा सुधारना चाहते हैं, तो वह स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करे। सीटू पद्धति से किसानों की फसलों का सही आकलन किया जाए। इससे उन्हें खेती में होने वाले खर्च और आय का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकेगा और उन्हें उचित आय मिल सकेगी।
 
क्या आपको लगता है कि मोदी सरकार ने इस ओर कोई काम किया है?
 
-पूर्व में भी भाजपा सरकार के चुनावी घोषणापत्र में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश से लागू करने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह इस बात से मुकर गई। और तो और, एक याचिका की सुनवाई के दौरान मोदी सरकार ने शपथ पत्र देते हुए उसमें इस बात का उल्लेख किया कि देश में 50 प्रतिशत आबादी किसानों की है, जिसमें से महज 8 प्रतिशत किसान आत्महत्या करते हैं। आत्महत्या के प्रतिशत कम होने पर क्या किसान की आत्महत्या चिंता का विषय नहीं है।
 
जंतर-मंतर की यह जंग परिणाम देगी?
 
-किसानों के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार के उदासीन रवैये ने कृषि क्षेत्र में संकट पैदा किया और स्थिति खराब हो रही है। मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण (संशोधन) विधेयक पारित करने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के कारण विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हुआ। अगर भाजपा दोबारा जीत जाती है, तो वह विवादित विधेयक को पारित करने के लिए कदम उठाएगी। देश में किसानों की स्थिति बदलने की जरूरत है, लेकिन सरकार उनकी दुर्दशा की ओर सहानुभूति नहीं दिखा रही है। किसानों के साथ मोदी सरकार ने जो वादाखिलाफी की है उसे किसान माफ नहीं करेंगे। हम किसानों की मांग के साथ खड़े हैं और संसद के आगामी सत्र में किसानों द्वारा प्रस्तावित विधेयक पर यहां मौजूद सभी नेताओं के दल से समर्थन मिलेगा।
 

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More