काशी के बाद अयोध्या का रुख, क्या संदेश देना चाहते हैं PM मोदी?

काशी के बाद अयोध्या का रुख, क्या संदेश देना चाहते हैं PM मोदी? Date: 30/04/2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाद बुधवार को अयोध्या में रहेंगे. 2014 में पीएम बनने के बाद पांच साल में पहली बार मोदी भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. हालांकि वो छठे चरण की फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन पीएम के अयोध्या दौरे के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. क्या इस दौरे के जरिए मोदी सीधे संकेत देना चाहते हैं कि उनके और उनकी पार्टी के लिए अयोध्या मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है.
 
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या और अंबेडकर नगर के बीच फैजाबाद के गोसाईंगंज के मया बाजार इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. अयोध्या से करीब 25 किमी दूरी पर पीएम रैली करेंगे. फैजाबाद लोकसभा सीट के तहत ही अयोध्या आता है. इस रैली से बीजेपी पांचवें और छठे चरण की यूपी की सीटों के माहौल को अपने पक्ष में करने की जुगत में है.
 
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले नरेंद्र मोदी की अयोध्या में रैली कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम के दौरे से बीजेपी को अयोध्या के आस-पास की सीटों पर सियासी फायदा मिल सकता है. फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सटी हुई अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बस्ती, जौनपुर और प्रतापगढ़ सीटें हैं, जहां छठे चरण में वोटिंग होनी हैं. जबकि बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा जैसी सीटों पर पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. 2014 में इन सारी सीटों को बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी.
 
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की चुनौती से जूझ रही बीजेपी को पीएम की अयोध्या रैली से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. दरअसल यूपी में सरकार बनने के बाद से बीजेपी अयोध्या में कई बड़े आयोजन कराकर राजनीतिक और सामाजिक संदेश दिए हैं. पिछले दो साल योगी सरकार ने अयोध्या में दीपावली के मौके पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया था. अयोध्या में भगवान राम की बड़ी प्रतिमा लगाने को भी मंजूरी दी जा चुकी है. रामायण म्यूजियम बनाया जा रहा है. लेकिन यह संसदीय सीट अभी फैजाबाद के नाम से जानी जाती है.
 
अयोध्या विवाद का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर साधु-संत मोदी-योगी सरकार से कर रहे हैं, लेकिन लंबे अरसे से यह मामला अदालती कार्यवाही में उलझा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सभी पक्षों से बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थों की एक कमिटी बनाई है, जो इस मामले पर दोनों पक्षों से बातचीत करे और रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दे. ऐसे में अगर मध्यस्थता से मामला नहीं सुलझता है तो सुप्रीम कोर्ट मामले में अंतिम फैसला देगा.
 
राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने मेनिफेस्टो में हमने कहा था कि इस मसले का समाधान संवैधानिक तरीके से किया जाएग. कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने दीजिए. इस प्रक्रिया की समाप्ति के बाद सरकार के तौर पर जो भी जिम्मेदारी होगी, उसके लिए हम तैयार हैं. दिलचस्प बात ये है कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही पीएम अयोध्या रैली को संबोधित करने गए थे. इसके बाद वो अब पांच साल के बाद एक बार फिर चुनावी रैली में जा रहे हैं. पिछले पांच साल में पीएम रहते हुए उन्होंने एक बार भी अयोध्या का दौरा नहीं किया.
 
अयोध्या लोकसभा सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और सपा से आनंदसेन यादव उम्मीदवार हैं. खत्री 2009 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं. जबकि आनंदसेन पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं. ऐसे में अयोध्या सीट बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More