लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है. राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव पद से आज वीरेंद राठौर, अनिल चौधरी और राजेश धर्माणी ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है. इन तीनों के अलावा विदेश सेल के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने भी इस्तीफा दिया है.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी के 50 युवा नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं. बता दें कि गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने पार्टी के लॉ, आरटीआई और एचआर डिपार्टमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंपा था. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस में कई और नेता के इस्तीफा की बात सामने आई थी.