मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्योपुर में अपने चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही चुनावी वादे भी किए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो प्रदेश से कुपोषण खत्म हो जाएगा। कुपोषण से लेकर बेरोजगारी तक को खत्म कर दिया जाएगा। राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं 15 लाख रुपये खाते में डालने का झूठा वादा नहीं करता। लेकिन, यह वादा जरूर करता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
चुनावी भाषण से पूर्व राहुल ने ग्वालियर-चंबल संभाग के अपने दौरे की शुरुआत ग्वालियर में एक गुरुद्वारे से की। राहुल गांधी ने किला स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और मन्नत मांगी। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने पीतांबरा शक्ति पीठ में पूजा की थी। उसके बाद ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की और फिर मस्जिद में सजदा किया। अपने दो दिन के दौरे के दौरान राहुल इलाके की 11 सीटों पर रोड शो और सभाएं करेंगे।