कांग्रेस का दावा झूठा, यूपीए कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहींः रक्षा मंत्रालय

कांग्रेस का दावा झूठा, यूपीए कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहींः रक्षा मंत्रालय Date: 07/05/2019
लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर देश में सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा छिड़ी हुई है. कांग्रेस ने पिछले दिनों दावा किया था कि यूपीए कार्यकाल के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसकी चर्चा नहीं की, हालांकि इस दावे के उलट रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 2016 से पहले भारतीय सेना की ओर से ऐसे किसी स्ट्राइक की सूचना उसके पास नहीं है. रक्षा मंत्रालय का यह बयान आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में आया.
 
जम्मू के सूचना के अधिकार (आरटीआई) के एक कार्यकर्ता की ओर से मांगे गए सवाल के जवाब में रक्षा मंत्रालय का यह बयान कांग्रेस की अगुवाई में कई यूपीए नेताओं के दावों में विरोधाभास दिखाता है. कांग्रेस का कहना है कि उसके कार्यकाल के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई लेकिन उसका इस्तेमाल कभी भी वोट के लिए नहीं किया गया.
 
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग के बीच इंडिया टुडे के पास आरटीआई के तहत रक्षा मंत्रालय से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मांगे गए सवाल का जवाब मौजूद है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसके पास सिर्फ एक ही सर्जिकल स्ट्राइक का डाटा मौजूद है जो 2016 में उत्तरी कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के जवाब में 29 सितंबर को किया गया था.
 
2004 से 2014 के बीच कितने सर्जिकल स्ट्राइक?
 
जम्मू में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रोहित चौधरी ने रक्षा मंत्रालय में आरटीआई दाखिल करते हुए 2004 से 2014 के बीच सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी मांगी थी. रक्षा मंत्रालय ने डीजीएमओ के जरिए जवाब दिया कि उसके पास सेना की ओर से किए गए एक ही सर्जिकल स्ट्राइक का आंकड़ा मौजूद है जिसे 29 सितंबर, 2016 में नियंत्रण रेखा के पार किया गया था.
 
आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से यह आरटीआई 2018 में दाखिल की गई थी. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए रोहित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस लोगों के सामने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर झूठ बोल रही थी, यूपीए कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह की स्ट्राइक नहीं की गई थी.
 
भारतीय सेना का अपमानः राहुल गांधी
 
हाल ही में कांग्रेस ने दावा किया था कि उसके कार्यकाल के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका मजाक उड़ाया और सीमापार कांग्रेस के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर शनिवार को मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2008 से 2014 के बीच 6 सर्जिकल स्ट्राइक्स की और सर्जिकल स्ट्राइक्स की तारीखें भी बताई.
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूपीए कार्यकाल के सर्जिकल स्ट्राइक को वीडियो गेम कहकर भारतीय सेना का अपमान किया है. उन्होंने आगे कहा कि सेना मोदी की निजी संपत्ति नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना ने किया न की कांग्रेस ने. लेकिन जब वह इसे वीडियो गेम कहते हैं तो वह भारतीय सेना का अपमान कर रहे होते हैं. रिकॉर्ड मौजूद है.
 
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने दावा किया कि यूपीए कार्यकाल के दौरान 2011 में ऑपरेशन जिंजर के नाम पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई. उन्होंने आगे कहा, 'ऑपरेशन जिंजर, 2011 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक झूठ नहीं है. सेना प्रमुख झूठ नहीं बोल सकते हैं, हम ये कहना चाह रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक जश्न मनाने की चीज नहीं है, यह अपने देश और सीमा को सुरक्षित रखने का जरिया है, लेकिन क्या ऐसा हो रहा है? मनमोहन सिंह ने कभी इसका ढिंढ़ोरा नहीं पीटा, लेकिन मोदी को देखिए, जवान मर रहे हैं, और वह इसका बखान कर रहे हैं.'

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More