कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरे चरण के मतदान के पहले दो सभा करने के लिए 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनकी पहली सभा बिलासपुर के सकरी और दूसरी दुर्ग लोकसभा अंतर्गत वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में होगी। कांग्रेस के पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी बड़े स्टार प्रचारकों के लिए तरस गए।
दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में किसी न किसी बड़े स्टार प्रचारक के आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन प्रत्याशी और पार्टी के लोग इंतजार करते रह गए। इन तीनों सीटों पर गुस्र्वार को मतदान हो जाएगा।
हालांकि, पीसीसी पहले से तीसरे चरण में राहुल के आने की संभावना जता रही थी। अब एआईसीसी ने राहुल का छत्तीसगढ़ दौरा तय कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार राहुल की शनिवार को दो सभाएं होंगी। रोड शो की अब तक कोई तैयारी नहीं है। एसपीजी की टीम छत्तीसगढ़ आ चुकी है।