कांग्रेस MLC का दावा, प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय

कांग्रेस MLC का दावा, प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय Date: 19/04/2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना लगभग तय है. यह दावा कांग्रेस प्रवक्ता और एमएलसी दीपक सिंह ने किया. दीपक सिंह ने कहा कि प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. एक-दो दिन में बनारस से नामांकन करने के प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें, वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के टिकट पर दोबारा मैदान में हैं. पिछली बार वह रिकॉर्ड मतों से जीते थे.
 
दीपक सिंह के मुताबिक, प्रियंका आयरन लेडी हैं और वो मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के सामने लड़कर जनता को बता देना चाहती है कि अब बदलाव का वक्त आ गया है. दीपक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में प्रियंका के चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया था. उन्होंने इसकी पुष्टि भी नहीं की थी, लेकिन जरूर कहा कि, आप खुद अंदाजा लगाइए. अंदाजा हमेशा गलत नहीं होता.
 
हालांकि, प्रियंका गांधी की तरफ से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, प्रियंका कई बार कह चुकी हैं कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगी.
 
अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका, दिया ये संदेश
 
प्रियंका दौरे पर अमेठी पहुंचीं हैं. यहां पर प्रियंका ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यह बैठक चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण थी. प्रियंका की इस बैठक में अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र के नेता एक-एक कर उनसे मिले. प्रियंका ने इन नेताओं को सिलसिलेवार चुनाव की रणनीति के बारे में बताया ताकि अमेठी की जनता तक ये लोग पार्टी का संदेश पहुंचा सकें.
 
प्रियंका की इस मीटिंग में विधायक, पार्टी के स्थानीय नेता, एनएसयूआई के नेता और यूथ विंग के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका ने इन्हें डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क कर कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताने के लिए कहा है.
 
कांग्रेस महासचिव के साथ पूर्वी यूपी की प्रभारी हैं प्रियंका गांधी
 
इसी साल जनवरी में प्रियंका गांधी राजनीति में आईं. उन्हें कांग्रेस महासचिव बनाने के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. शुरुआत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन गंगा यात्रा के दौरान वाराणसी पहुंचीं प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही थी. इसके बाद ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More