कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को खुली चुनौती देते हुए बीजेपी ने सोमवार को पूछा कि क्या वह पवित्र सरयू नदी के जल को हाथ में लेकर कांग्रेस ने अयोध्या में जो पाप किए हैं, उसके लिए प्रायश्चित करेंगी. प्रियंका गांधी प्रयागराज से वाराणसी की बोट यात्रा के बाद अब रेल और सड़क जरिए अयोध्या की यात्रा करने जा रही हैं. उनकी यात्रा बुधवार को कैफियत एक्सप्रेस से फैजाबाद पहुंचेंगी. लेकिन इस यात्रा को लेकर बीजेपी प्रियंका गांधी पर हमलावर हो गई है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने एजेंसी भाषा से कहा, 'योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए प्रयास किए जिसकी वजह से आज वह अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बन गया है. यह योगी आदित्यनाथ सरकार की वजह से हुआ है कि आज अयोध्या को उसका खोया हुआ गौरव वापस मिल गया है.'
पापों का करेंगी प्रायश्चित?
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस महासचिव को चुनौती देते हुए कहा, 'क्या वह पवित्र सरयू नदी का पानी हाथ में लेकर कसम खाएंगी कि कांग्रेस ने अयोध्या में जो पाप किए हैं, उसके लिए प्रायश्चित करेंगी? क्या वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने में कांग्रेस की ओर से पैदा की जा रही अड़चनों के लिए माफी मांगेगी.'
बीजेपी नेता ने कहा, 'राम भक्त और अयोध्या की जनता राम सेतु पर सवाल उठाने वालों से एक सवाल पूछना चाहती है कि उसी कांग्रेस पार्टी की महासचिव भगवान राम की जन्म भूमि क्यों आ रही हैं. क्या प्रियंका, योगी आदित्यनाथ की ओर से किये गये विकास कार्यों को स्वीकार कर रही हैं.'
क्या है प्रियंका का प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यक्रम के बाद कांग्रेस महासचिव अब राम की नगरी अयोध्या पहुंच रही हैं. बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व के जवाब में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड चल रही है. यही वजह है कि बीजेपी जिस अयोध्या मुद्दे सहारे अपनी राजनीतिक जमीन को देश भर में मजबूत कर सत्ता पर काबिज हुई है, अब प्रियंका उसी को चुनौती देने की तैयारी में हैं.