बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. और शाह मुख्यालय के पास डोम में बैठक लेंगे। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2019 को लेकर रणनीति बनाएंगे।अमित शाह सिंधी समाज के एक कार्यक्रम और शक्ति केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे वहीं कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जांजगीर चांपा में सभा को संबोधित करेंगे. आपकों बतादें की अमित शाह आज इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. और आज राजधानी में शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों से चुनावी तैयारी के मद्देनजर चर्चा भी करेंगे।