अभी तक नहीं आया घोषणापत्र, राजद बोली- BJP के मेनिफेस्टो पर वोट मांग रही JDU

अभी तक नहीं आया घोषणापत्र, राजद बोली- BJP के मेनिफेस्टो पर वोट मांग रही JDU Date: 29/04/2019
बिहार में अभी तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं करने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर निशाना साधा है. राजद का कहना है कि इससे जदयू का दोहरा चरित्र सामने आया गया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि लोकसभा चुनाव का तीन चरण समाप्त हो चुका है और चौथे चरण के लिए मतदान होना है. लेकिन अभी तक जेडीयू द्वारा चुनाव घोषणा पत्र को जारी नहीं करना उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है.
 
राजद नेता ने कहा है कि जेडीयू की ओर से घोषणा पत्र जारी नहीं करने का स्पष्ट संदेश है कि वह बीजेपी के घोषणापत्र के आधार पर ही वोट मांग रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में जो भी विवादास्पद मुद्दे हैं, उस पर जेडीयू नेतृत्व द्वारा अब तक किसी भी चुनावी मंच पर अपनी सहमति नहीं व्यक्त किया गया है. मतलब साफ है कि बीजेपी के घोषणापत्र को जदयू नेतृत्व की मौन स्वीकृति प्राप्त है. इसे लेकर जदयू के अंदर की स्थिति भी काफी विस्फोटक बन चुका है. चितरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार का बीजेपी के सामने पूरी तरह से समर्पण से जेडीयू के कुछ वरिष्ठ नेता अपने को असहज महसूस कर रहे हैं. यह स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है.
 
बता दें कि बिहार में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान है, लेकिन अब तक जदयू ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है. पार्टी आलाकमान की मानें तो घोषणा पत्र जारी करने को लेकर अंतिम फैसला सोमवार को हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35A, समान नागरिक संहिता और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच में मतभेद है. एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करने, समान नागरिक संहिता को लागू करने और संविधान के दायरे में रहकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात कही है, इन सभी मुद्दों को लेकर जेडीयू का पक्ष बिल्कुल अलग है.
 
जेडीयू का मानना है कि अनुच्छेद 370, 35A और समान नागरिक संहिता लागू करने के मुद्दे पर सभी पक्ष से बातचीत होनी चाहिए उसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए. राम मंदिर के मुद्दे पर भी जेडीयू का पक्ष यही है कि इस पूरे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए.
 
बीजेपी ने 8 अप्रैल को ही अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में दोबारा लौटने पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म किया जाएगा और समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा. वहीं जेडीयू का घोषणा पत्र 14 अप्रैल को ही जारी किया जाना था, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी के दबाव की वजह से पार्टी ने इसको जारी करने में देरी की है. जानकारी के मुताबिक जेडीयू ने सोमवार को पटना में जेडीयू समिति की बैठक बुलाई है, जहां घोषणा पत्र जारी करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More