अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ का फर्स्ट लुक जारी करके फैंस को नए साल का पहला तोहफा दिया है। इस फर्स्ट लुक को ओम राउत ने 1 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की वजह से चर्चा में आ गए हैं। हालांकि यह फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियों में है। अजय इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग अजय देवगन ने कुछ समय पहले ही शुरू की है। जितना बड़ा इस फिल्म का नाम है, उतने ही बड़े स्तर पर इस फिल्म को बनाया जा रहा है। हाल में अजय की इस फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही है।