अखिलेश यादव को आजमगढ़ से जिताने के लिए हनुमान बना मुलायम कुनबा

अखिलेश यादव को आजमगढ़ से जिताने के लिए हनुमान बना मुलायम कुनबा Date: 10/05/2019
छठे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. इस चरण में सबकी नजर यूपी की वीवीआईपी सीट आजमगढ़ पर है. इस सीट से खुद अखिलेश यादव मैदान में हैं. हालांकि, अखिलेश अभी तक यहां चुनाव प्रचार करने सिर्फ 2 बार गए हैं. पहली बार नामांकन करने के दौरान और दूसरी बार बसपा प्रमुख मायावती के साथ संयुक्त रैली को संबोधित करने. प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश कई जनसभाओं को संबोधित करने जाने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर प्रोग्राम रद्द कर दिया गया. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आजमगढ़ में अखिलेश के चुनाव प्रचार की कमान किसने संभाल रखी है?
 
अखिलेश यादव को आजमगढ़ से जीत दिलाने की जिम्मेदारी मुलायम फैमिली के यूथ कैडर ने संभाल रखी है. आजमगढ़ संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें (गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर) आती हैं. 2017 में इनमें से 2 सीटों पर बसपा और 3 सीटों पर सपा जीती थी. हर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी एक बड़े नेता को दी गई है. इसके अलावा सपा और बसपा के संगठन के कार्यकर्ताओं को हर बूथ की जिम्मेदारी गई है.
 
मुलायम फैमिली की यंग बिग्रेड का प्रचार
 
कई दिनों से अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से सांसद अक्षय यादव और अखिलेश के भतीजे व मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव ने कमान संभाली हुई है. मेहनगर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में तेज प्रताप यादव चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा सगड़ी, गोपालपुर और आजमगढ़ के कई इलाकों में धर्मेंद्र यादव ने अखिलेश के लिए प्रचार किया. धर्मेंद्र की तरह अक्षय भी आजमगढ़ में अखिलेश के लिए वोट मांग रहे हैं. इसके अलावा टीम अखिलेश के अतुल प्रधान भी आजमगढ़ में जमे हुए हैं.
 
स्थानीय सपा-बसपा नेताओं ने संभाला मोर्चा
 
मुलायम कुनबे के अलावा आजमगढ़ में अखिलेश की जीत के लिए सपा-बसपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनमें पूर्व मंत्री बलराम यादव, राम गोविंद चौधरी, आजमगढ़ से विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, सपा विधायक कल्पनाथ पासवान, बसपा विधायक वंदना सिंह समेत दोनों दलों के नेताओं की एक बड़ी फौज लगी हुई है.
 
क्या है रणनीति
 
दिनेश लाल निरहुआ के मैदान में आ जाने के बाद सपा ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछली बार मुलायम सिंह सिर्फ 65 हजार वोटों से बीजेपी के रमाकांत यादव से जीते थे. ऐसे में सपा के सामने सीट बचाने के साथ-साथ अखिलेश की बड़ी जीत की जमीन तैयार करना चुनौती है. इसके लिए अखिलेश सरकार द्वारा आजमगढ़ में कराए गए विकास कार्यों का जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं में जिक्र तो किया ही जा रहा है. साथ ही एमवाई (मुस्लिम-यादव) के साथ डी (दलित) समीकरण को भी साधने की कोशिश की जा रही है. इस सीट पर दलित 31 फीसदी, यादव 17 फीसदी और मुस्लिम 12 फीसदी हैं.
 
यादव वोटरों के लिए खास प्लान
 
सपा के अधिकतर यादव नेता आजमगढ़ में अखिलेश के लिए प्रचार कर रहे हैं. वजह यह है कि इस सीट पर पिछले 30 साल से यादव उम्मीदवार (दो चुनाव छोड़कर) ही जीतते हैं. सपा की पूरी कोशिश यादव वोटों के बिखराव को रोकने की है. अखिलेश यादव ने भी अपनी आजमगढ़ रैली में सीएम योगी के उस भाषण की बात की थी, जिसमें योगी ने कहा था कि अगर संविधान न होता तो अखिलेश कहीं भैंस चराते. इसके जरिए अखिलेश ने यादवों से इमोशनल अपील की. इसी तरह सपा नेता भी इमोशनल अपील कर रहे हैं. साथ ही मुस्लिमों से उलेमा काउंसिल की तरफ जाकर अपना वोट बर्बाद न करने की अपील की जा रही है. उसने अनिल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
 
दलित वोटरों की जिम्मेदारी बीएसपी पर
 
अखिलेश की जीत के लिए इस बार बीएसपी भी कड़ी मेहनत कर रही है. बसपा के पूरे संगठन के अलावा दोनों विधायक गुड्डू जमाली और वंदना सिंह भी अखिलेश के लिए वोट मांग रहे हैं. बसपा की जिम्मेदारी दलित वोटरों को सपा के पक्ष में लाना है. इसके लिए बसपा प्रमुख मायावती रैली कर चुकी हैं. अब उनके मैसेज को संगठन के लोग हर बूथ पर पहुंचा रहे हैं, ताकि दलित वोटों में बिखराव न हो सके.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More