दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. लोकसभा सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़े सूबे में जिस पार्टी का झंडा बुलंद होता है, उसी की गूंज दिल्ली तक सुनी जाती है. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए सपा-बसपा-आरएलडी ने गठबंधन किया है. वहीं, बीजेपी ने 2014 जैसे नतीजे दोहराने और सपा-बसपा-आरएलडी के समीकरण को ध्वस्त करने के लिए नई रणनीति अपना रही है. इसके तहत बीजेपी सूबे में गठबंधन के उम्मीदवार को टारगेट करने के बजाय कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशियों के खिलाफ ज्यादा आक्रमक रुख अपना रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस रणनीति का बड़ा सियासी फायदा मिला था.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अभी तक 9 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. सहारनपुर से इमरान मसूद, बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़ी, बदायूं से सलीम शेरवानी, लखीमपुर खीरी से जफर अली नकवी, सीतापुर से कैसर जहां, देवरिया से नियाज अहमद, संतकबीरनगर परवेज खान और फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी की नई रणनीति
बीजेपी सूबे में जहां सपा-बसपा गठबंधन को लेकर मुखर है. वहीं, कांग्रेस ने जिन सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, वहां, बीजेपी की रणनीति पूरी तरह से बदली हुई नजर आती है. यहां बीजेपी के स्टार प्रचारक हों या फिर पार्टी प्रत्याशी वो गठबंधन से ज्यादा कांग्रेस को टारगेट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी की ये सोची समझी रणनीति का हिस्सा है.
बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के विजय संकल्प सभा के दौरान कहा था, 'सहारनपुर में भी जैश-ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर का एक दामाद है जो उसी की भाषा बोलता है, इसलिए आपको तय करना है कि आतंकी की भाषा बोलने वाले व्यक्ति को जिताना है या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनानी के रूप में काम कर रहे राघव लखनपाल को.'
हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका यह बयान सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के लिए था. दिलचस्प बात ये है कि इस सीट पर योगी ने गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. इससे साफ तौर पर बीजेपी की रणनीति को समझा जा सकता है.
कांग्रेस को टारगेट करने का फायदा
बीजेपी की इस रणनीति को लेकर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार काशी प्रसाद ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि मुसलमानों की बड़ी संख्या गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है. बीजेपी इस बात को बाखूबी समझती है. यही वजह है कि वो गठबंधन के बजाए कांग्रेस को टारगेट करके मुस्लिम वोटों में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा करना चाहती है. बीजेपी की इस रणनीति से सीधा नुकसान गठबंधन को और फायदा बीजेपी को मिल सकता है.
काशी प्रसाद कहते हैं कि सपा-बसपा गठबंधन का अपना मजबूत वोटबैंक है. कांग्रेस की स्थिति पहले से मजबूत हुई है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात में कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार अपने दम पर जीतते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी चाहती है कि अगर मुस्लिम वोट गठबंधन के बजाए कांग्रेस की तरफ रुख करेगा तो उसे फायदा मिल सकता है.
बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य भी कह रही हैं कि उनका मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के बजाए कांग्रेस के सलीम शेरवानी से हैं. इसी तरह बाकी दूसरों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार को देखें तो साफ है कि वो अपना मुकाबला गठबंधन से नहीं बल्कि कांग्रेस से बता रहे हैं.
जमात-ए-इस्लामी हिंद से जुड़े मुफ्ती अब्दुल राजिक कहते हैं कि बहुत सोची समझी रणनीति के तहते बीजेपी कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशियों को टारगेट कर रही है. हालांकि उनका कहना है कि इस बार मुसलमान बहुत ही खामोशी अख्तियार किए हुए हैं, लेकिन बीजेपी की इस बदली हुई रणनीति से मुस्लिम वोटों के बंटना का डर भी सता रहा है.