लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नेताओं का प्रचार जोरों पर है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होना है. हरियाणा के अंबाला में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने किसान, युवा, रोजगार जैसी कई चुनौतियां हैं. 2014 में देश को कई उम्मीदें थीं लेकिन उन उम्मीदों पर सरकारें सफल नहीं हो पाईं.
प्रियंका ने कहा कि नोटबंदी की वजह से 5 लाख रोजगार खत्म हुए, बीजेपी की सरकार ने मनरेगा को कमजोर कर दिया. इनके शासन में 24 लाख रोजगार खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की बात सुनने के लिए 5 मिनट का समय भी नहीं निकाला, आज किसान देश में प्रताड़ित हो रहा है.
प्रियंका बोलीं कि हम इस बार सच्चाई और जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के नेता अमेरिका-जापान जाते हैं, पाकिस्तान में बिरयानी खाते हैं लेकिन कभी देश की जनता के बीच नहीं जाते हैं.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश ने अहंकार को कभी माफ नहीं किया, ऐसा अहंकार दुर्योधन में भी था जब कृष्ण उन्हें समझाने गए तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया. प्रियंका गांधी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हां, हां दुर्योधन! बांध मुझे
आपको बता दें कि पिछले चुनाव में हरियाणा में बीजेपी को 10 में से 7 सीटें मिली थीं, उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को जीत मिली. लेकिन इस बार कांग्रेस उसे कड़ी टक्कर दे रही है. हरियाणा में 12 मई को सभी 10 सीटों पर मतदान होना है.
हरियाणा की इन सीटों पर मतदान- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद