कथित आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो 24 घंटे के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों पर फैसला करे.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली. अब इस मामले में कल यानी मंगलवार को सुनवाई होगी. वहीं, बीजेपी भी आज चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी.
सुष्मिता देव ने याचिका में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हेट स्पीच का इस्तेमाल किया है. चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद राजनीतिक प्रचार के लिए बार-बार सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया है. बावजूद इसके चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने 'आदर्श आचार संहिता' को 'मोदी आचार संहिता' में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो वह इस मुद्दे पर कोर्ट जा सकती है. दोनों नेताओं द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने आंखें बंद कर रखी हैं.
सिंघवी ने कहा था कि यह बात ठीक है कि हमारी शिकायतों के आधार पर आयोग ने कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन मोदी और शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. क्या इस देश में दो कानून हैं. एक आम लोगों के लिए और दूसरा मोदी और शाह के लिए.
राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी बीजेपी
बीजेपी दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बदहाली से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर संकट को पार्टी ने मुद्दा बनाया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार अभद्र और अमर्यादित भाषा के प्रयोग की भी शिकायत आयोग से की जाएगी.
इन दो बड़े मुद्दों के अलावा भी चुनाव और आचार संहिता से जुड़े कुछ मुद्दों पर बीजेपी आयोग का ध्यान खींचेगी और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करेगी.