प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे. पूरी दुनिया तब कहती थी कि भारत सिर्फ सांप-सपेरों का, जादू टोने वाला देश है. आजादी के कई दशक बाद भी भारत की यही छवि बनाई गई. प्रधानमंत्री मोदी ने रायबरेली में प्रियंका गांधी के सांप के साथ खेलने की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही.
राजस्थान के बीकानेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे. आज ये नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही दिखाकर यही काम कर रही है. ये चौथी पीढ़ी आज भी सांप-सपेरों के खेला दिखाकर वोट मांग रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब स्नेक से आगे बढ़कर अब माउस कर आगे बढ़ रहा है. अब वो स्नेक चार्मर(सपेरा) नहीं है. माउस चार्मर है. अब वो कंप्यूटर का माउस चलाता है.' उन्होंने कहा कि, 'कामगारों का अपमान करने में नामदार को बड़ा आनंद आता है. ये गरीब को, मेहनत करने वाले को उसकी हैसियत दिखाने से कभी नहीं चूकते हैं. बाल काटने वाला हो, चौकीदार या चाय वाला हो, हर कोई कड़ी मेहनत करता है. वो ऐसे नामदार की कृपा का मोहताज नहीं है.'
असल में, चुनावी आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र रायबरेली में सपेरों की बस्ती में पहुंचीं और एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया. प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बेलावेला गांव जा रही थीं तभी रास्ते में कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गईं और उनसे काफी देर तक बातचीत की.
उसी दौरान उनका चुनाव प्रचार कवर कर रहे फोटो पत्रकारों को यह हैरतंगेज नजारा देखने को मिला. गांव में सपेरों से बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल एक सांप को पकड़ा बल्कि उसके साथ कुछ देर खेलती भी रहीं. जब भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि 'कुछ नहीं होगा सब ठीक है.' बाद में प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी मां सोनिया गांधी के लिए वोट मांगे.
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को प्रियंका गांधी के रायबरेली में सांप से खेलने और वोट मांगने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भारत अब सपेरों का नहीं बल्कि कंप्यूटर का माउस चलाने वाला देश बन गया है. इसी दौरान मोदी ने यह भी कहा कि भारत की गूंज आज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है. जब देश में मजबूत सरकार होती है तब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे मजबूत फैसले लिए जाते हैं. मोदी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर फिर से कमल खिलने का दावा किया.