PM मोदी का प्रियंका गांधी पर तंज- सांप का खेला दिखाकर वोट मांग रही चौथी पीढ़ी

PM मोदी का प्रियंका गांधी पर तंज- सांप का खेला दिखाकर वोट मांग रही चौथी पीढ़ी Date: 04/05/2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे. पूरी दुनिया तब कहती थी कि भारत सिर्फ सांप-सपेरों का, जादू टोने वाला देश है. आजादी के कई दशक बाद भी भारत की यही छवि बनाई गई. प्रधानमंत्री मोदी ने रायबरेली में प्रियंका गांधी के सांप के साथ खेलने की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही.
 
राजस्थान के बीकानेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों को सांप, नेवलों का खेल दिखाकर खुश करते थे. आज ये नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही दिखाकर यही काम कर रही है. ये चौथी पीढ़ी आज भी सांप-सपेरों के खेला दिखाकर वोट मांग रही है.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब स्नेक से आगे बढ़कर अब माउस कर आगे बढ़ रहा है. अब वो स्नेक चार्मर(सपेरा) नहीं है. माउस चार्मर है. अब वो कंप्यूटर का माउस चलाता है.' उन्होंने कहा कि, 'कामगारों का अपमान करने में नामदार को बड़ा आनंद आता है. ये गरीब को, मेहनत करने वाले को उसकी हैसियत दिखाने से कभी नहीं चूकते हैं. बाल काटने वाला हो, चौकीदार या चाय वाला हो, हर कोई कड़ी मेहनत करता है. वो ऐसे नामदार की कृपा का मोहताज नहीं है.'
 
असल में, चुनावी आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र रायबरेली में सपेरों की बस्ती में पहुंचीं और एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया. प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बेलावेला गांव जा रही थीं तभी रास्ते में कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गईं और उनसे काफी देर तक बातचीत की.
 
उसी दौरान उनका चुनाव प्रचार कवर कर रहे फोटो पत्रकारों को यह हैरतंगेज नजारा देखने को मिला. गांव में सपेरों से बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल एक सांप को पकड़ा बल्कि उसके साथ कुछ देर खेलती भी रहीं. जब भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि 'कुछ नहीं होगा सब ठीक है.' बाद में प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी मां सोनिया गांधी के लिए वोट मांगे.
 
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को प्रियंका गांधी के रायबरेली में सांप से खेलने और वोट मांगने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भारत अब सपेरों का नहीं बल्कि कंप्यूटर का माउस चलाने वाला देश बन गया है. इसी दौरान मोदी ने यह भी कहा कि भारत की गूंज आज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है. जब देश में मजबूत सरकार होती है तब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे मजबूत फैसले लिए जाते हैं. मोदी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर फिर से कमल खिलने का दावा किया.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More