...जब मौत के बाद भी अमेठी से लोकसभा चुनाव जीत गए थे राजीव गांधी

...जब मौत के बाद भी अमेठी से लोकसभा चुनाव जीत गए थे राजीव गांधी Date: 04/05/2019
भारत की राजनीति का केंद्र भले ही दिल्ली रहा हो, लेकिन इस राजनीति को ताकत देश के छोटे-छोटे उपकेंद्रों से मिलती रही है. उत्तर प्रदेश का अमेठी संसदीय क्षेत्र सत्ता का ऐसा ही एक उपकेंद्र है जहां से निकली वोट की ताकत दिल्ली की गद्दी पर प्रधानमंत्री बैठा चुकी है. अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का परंपरागत चुनाव क्षेत्र रहा है. यहां की सियासत इसी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इस वक्त इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के मुकाबले में खड़ी हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. 6 मई को यहां वोट डाले जाने हैं.
 
नेहरू-गांधी परिवार से जुड़े होने की वजह से इस सीट से कई कहानियां जुड़ी हैं. ये कहानियां भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास की कहानी हैं. ऐसी ही एक कहानी 1991 से जुड़ी है. जब एक उम्मीदवार अपनी सीट पर जीता तो जरूर था, लेकिन जीत का जश्न मनाने के लिए वो मौजूद नहीं था. चुनाव नतीजे घोषित होने से कुछ ही दिन पहले उनकी हत्या हो गई थी.
 
इस शख्स का नाम राजीव गांधी था. वो साल 1991 था. दसवीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी थी. देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ रहे थे.
 
ये चुनाव बेहद ध्रुवीकरण भरे माहौल में हो रहा था. चंद्रशेखर 6 मार्च 1991 को इस्तीफा दे चुके थे. देश में मंडल और कमंडल का दौर था. साम्प्रदायिक धुव्रीकरण और जातीय गोलबंदी अपने चरम पर थी. बीजेपी की अगुवाई में राम मंदिर का आंदोलन पूरे उफान पर था तो वहीं मंडल आयोग की सिफारिशों ने देश में अगड़ों-पिछड़ों के बीच वैमनस्य की खाई को बढ़ा दिया था. भारत जातीय और धार्मिक गोलबंदी के बीच पिस रहा था.
 
इस बेहद कड़वाहट भरे माहौल में लोकसभा चुनाव हो रहे थे. मतदान का पहला चरण  20 मई 1991 को हुआ. पहले चरण में 211 सीटों पर मतदान हुआ. तब कुल 534 सीटों के लिए वोट कराए जा रहे थे. अगले दिन यानी की 21 मई की मनहूस शाम को चुनाव प्रचार के दौरान चेन्नई से 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरुंबदूर में लिट्टे के आतंकियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मानव बम के जरिए हत्या कर दी. इस दर्दनाक वाकये से पूरा देश सन्न रह गया.
 
इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए. आखिरकार 12 और 15 मई को बाकी बची 323 सीटों पर चुनाव हुआ. इस चुनाव के नतीजे भी दिलचस्प रहे. जिन क्षेत्रों में मतदान राजीव गांधी की हत्या के पहले हुआ था वहां कांग्रेस की हालत खस्ता थी, लेकिन जहां मतदान राजीव गांधी की हत्या के बाद हुए वहां कांग्रेस के पक्ष में जबर्दस्त सहानुभूति देखने को मिली.
 
राजीव गांधी को मिले 53 फीसदी वोट
 
राजीव गांधी अपनी सीट अमेठी से मरणोपरांत विजयी घोषित हुए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उन्हें 1 लाख 87 हजार 138 वोट मिले. उन्हें कुल वोटों का 53.23 प्रतिशत वोट मिला. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के रवींद्र प्रताप. उन्हें 75 हजार 53 वोट मिले. राजीव गांधी को चुनाव आयोग ने 1 लाख 12 हजार 85 वोटों के मार्जिन से विजयी घोषित किया. कांग्रेस को इस चुनाव में  232 सीटें मिली.  बाद में पंजाब के 12 सीटों पर चुनाव कराए गए. सभी 12 सीटें कांग्रेस ने जीतीं. लोकसभा में कांग्रेस के कुल सदस्यों की संख्या 244 हो गई.
 
राजीव गांधी के चले जाने के बाद नरसिम्हा राव कांग्रेस संसदीय दल के नेता बने. संसदीय दल का नेता बनने के बाद नरसिम्हा राव ने गजब का पॉलिटिकल क्रॉफ्ट दिखाया. छोटी-छोटी पार्टियों का समर्थन जुटा कर उन्होंने कांग्रेस की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया.  जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया. उनकी अगुवाई में अल्पमत की सरकार पूरे पांच साल तक चली. इधर अमेठी में फिर से उपचुनाव कराया गया. इस बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर कैप्टन सतीश शर्मा चुनाव लड़े और जीत हासिल की.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More