साउथ के मशहूर अभिनेता रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय के बीच बड़े पर्दे पर ‘जंग’ लगातार जारी है। फैंस को भी यह मुकाबला लगता है काफी पसंद आ रहा है तभी तो सिनेमाघरों से भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म को फैंल की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ को हिंदी और तमिल में डब किया गया है। फिल्म के रिलीज से लेकर अब कर कोई भी हॉलीडे या त्योहार फिलहाल में नहीं है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ है। लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट से बनकर तैयार हुई इस फिल्म को तैयार होने में करीब दो साल से ज्यादा का समय लगा है।
फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी जिसके बाद फिल्म को रिलीज हुए अभी 1 हफ्ता भी पूरा नहीं है और फिल्म ने सभी भाषाओं में 500 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के छठवें दिन लगभग 12 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म की हिंदी में कुल कमाई 122 करोड़ के पार जा चुकी है।
मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन की अपेक्षा इसमें गिरावट आई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 20.25 करोड़, शुक्रवार को 18 करोड़, शनिवार को 25 करोड़, रविवार को 34 करोड़ कमाए। फिल्म की कमाई में सोमवार को काफी गिरावट हुई और 13.75 करोड़ ही जुटा सकी। वहीं मंगलवार को इसने कुल 11.50 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने 6 दिन में कुल 122.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
वहीं इस बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 अब चाइना में भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। इस फिल्म को मई महीने में चीन के लगभग 56000 स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा। चाइना में रिलीज होने के बाद यह फिल्म कई भारतीय फिल्मों को का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।