हाथ में कंकाल और खोपड़ी लेकर किसान कर रहे प्रदर्शन

हाथ में कंकाल और खोपड़ी लेकर किसान कर रहे प्रदर्शन Date: 30/11/2018
अश्विनी के पिता डी. रमेश कपास की खेती करते थे और उन्होंने साल 2003 में खुदकुशी कर ली। 12 वर्षों के बाद, रमैया के पिता पी. चंद्रैया, वे भी कपास की खेती करते थे, उन्होंने साल 2015 में खुद को मौत को गले लगा लिया। दोनों ही किसानों की खुदकुशी की एक ही वजह थी- ऋण न चुका पाना। तेलंगना के वारंगल जिले से आई दो लड़कियां अपने मृत पिता की फोटो हाथ में लेकर गुरूवार को रामलील मैदान में उन किसानों के साथ मार्च कर रहे थे जो ‘किसान मुक्ति मोर्चा’ के बैनर तले राजधानी में किसान दो दिवसीय प्रदर्शन में हिस्सा लेने आए हैं। साथ ही, संसद में कृषि समस्या पर बहस के लिए तीन हफ्ते के विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं।
 
अश्विनी नाम के एक मजदूर ने टूटी फूटी हिंदी और अंग्रेजी में बोलते हुए कहा- “हमने कुछ एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर उसमें कपास की खेती की। हमें इसमें कोई फायदा नहीं हुआ और मेरे पिता जमीन के मालिक को पैसा चुकान में असमर्थ थे। इसलिए, वे इस भार को बर्दाश्त नहीं कर पाए और खुदकुशी कर ली।”
 
बीस वर्षीय अश्विनी और रमैया की तरह देश भर से आए हजारों किसानों ने महाराष्ट्र के मुंबई में प्रदर्शन के करीब एक हफ्ते बाद ठीक उसी तरह शांतिपूर्ण मार्च में दिल्ली के रामलीला मैदान में हिस्सा लिया। कई किसान नेता सेंट्रल दिल्ली के जंतर-मंतर में अपना संबोधन कर रहे हैं। इसके साथ ही, कई रानजीतिक दलों के प्रतिनिधि दो दिवसीय किसान मुक्ति मोर्चा में अपना भाषण देंगे, जहां पर संसद में कृषि संकट पर 21 दिनों के विशेष सत्र की मांग की जा रही है।
 
बता दें कि ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने दावा किया कि यह देश में हुए सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक होगा। समिति के संयोजक हन्नान मोल्लाह ने बताया कि मार्च और धरना-प्रदर्शन के बाद ग्रामीण इलाके से आने वाले प्रमुख गायक और कवि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों की समस्याएं रखेंगे। मोल्लाह ने कहा कि इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में देश के 207 छोटे-बड़े किसान संगठन शामिल हैं। यह भारत के इतिहास में पहला मौका होगा, जब 200 से ज्यादा किसान संगठन एक बैनर के तले विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More