नए साल में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी तैयारी के बीच आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। आप अपने बूते पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
पार्टी ने कहा है कि उसका कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और ऐसे गठजोड़ की कोई गुंजायश भी नहीं है। इस संबंध में पार्टी के दिल्ली इकाई संयोजक गोपाल राय ने बताया कि क्षेत्रवार रणनीति बनाई गई है। उसके आधार पर ही लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि भाजपा को चुनाव में हराने के लिए ‘आप’ अकेली की काफी है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने इसके लिए जो रणनीति बनाई है उसमें ग्रामीण क्षेत्र और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उसके आधार पर पार्टी का दावा है कि उसे लोकसभा चुनावों में कामयाबी मिलेगी। गोपाल राय ने कहा कि पश्चिमोत्तर दिल्ली सीट के प्रभारी गगन सिंह होंगे। इस समय वे संपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में व्यस्त हैं।
बता दें कि इस बार ‘आप’ पिछली गलतियों से सबक लेकर लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों से पार्टी ने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन एक भी नहीं जीत पाया। इस बार ‘आप’ दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाकर भाजपा और कांग्रेस से मुकाबले की तैयारी में है।