राजधानी रायपुर में 15 से 19 फरवरी तक नेशनल ट्रेड एक्सपो 2019 का आयोजन बीटीआई ग्राउंड रायपुर में किया गया है। जिसमे रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, बैंक, फाइनेंस, लाइफ स्टाइल, घरेलू समान इत्यादि की कंपनियां शामिल हो रही हैं। कैट आयोजकों के अनुसार यह सब से बड़ा ट्रेड फेयर है। इस आयोजन के दौरान नए - नए उत्पादों की जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन में 322 स्टाल लगाए गए है। आपको बता दें कि इसमे बॉलीवुड के साथ छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही साथ इस ट्रेड एक्सपो में ग्राहकों के लिये फूड जोन और मनोरंजन का भी खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए अलग से स्टॉल लगाए गए हैं।