उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मुरादाबाद-काशीपुर रोड पर डिलारी थाना इलाके के नाखूनका में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस हादसे में मारे गए लोग मझोला थाना इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि यह सभी अपने किसी रिश्तेदार के यहां जन्मदिन मनाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वपास लौट रहे थे. डिलारी थाना क्षेत्र के नाखूनका में इलाके में हाईवे पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गया.
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक 2 बच्चों, 3 महिलाओं और 1 पुरुष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 32 लोगों को मामूली चोट आई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.