भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि श्रीराम जन-जन के आराध्य देव है और भाजपा अपने समर्थकों के आराध्य देव का मंदिर अवश्य बनायेगी। हालांकि उन्होंने मंदिर कब बनेगा और इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे प्रकरण के फैसले के पक्ष या विपक्ष में आने पर क्या रणनीति होगी उसका खुलासा नहीं किया। वे जोधपुर प्रवास पर अटल मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा तो शुरू से ही श्रीराम मंदिर अयोध्या में बनाने के लिये प्रयासरत और संकल्पबद्ध है लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को न्याायलय में उलझाए रखकर अपने हित साधना चाहती है। लेकिन भाजपा अपने इस उद्देश्य को अवश्य पूरा करेगी जिसके लिये संवैधानिक तौर पर भी परिवर्तन फैसले के बाद संभावित है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजरंग बली के लिए की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि योगी एक संत महात्मा है और उनके बयान को कांग्रेस अपने लाभ साधने के लिये भुनाने का प्रयास कर रही है जबकि उनका मंतव्य हनुमान की जाति नहीं बल्कि उनके साधकों के बारे में जानकारी देना था।
पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लेने और उनके इन दिनों भाव कम होने से जीडीपी दर में आयी गिरावट के सवाल पर कहा कि जीएसटी में लेने के लिये प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के भाव में कमी चुनावी फायदा उठाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि कच्चे तेल की दरों में आयी कमी के कारण कम हुए है, जबकि कांग्रेस पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के मुद्दे को भी राजनीतिक रंग देकर अपना हित साधना चाहती है।
अरुण सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की नीति और नीयत साफ नहीं है जिसके चलते उनको वोट मांगने के लिये झूठ का सहारा लेना पड़ता है लेकिन उनका झूठे भाषणों की सच्चाई सामने आती है तो वे अपने बयानों से पलटने में भी कोई कसर नहीं रखते। कांग्रेस पार्टी ने ही देश में 55 साल तक राज किया और उन्होंने इस दौरान जमकर कालाधन एकत्र किया जिसका खुलासा नोटबंदी के बाद हुआ। नोटबंदी को फेल और देशहित के खिलाफ बताने वाले कांग्रेसी नेताओं का जवाब जनता ने दिया, जिसके चलते नोटबंदी के पहले 55 साल में आयकरदाताओं की संख्या जहां पर साढ़े तीन लाख करोड़ थी वो बढक़र साढ़े छह लाख से ज्यादा हो गई। नोटबंदी से रुपयों के लेन देन में पारदर्शिता आयी और साथ ही राजस्व बढा, जिसका फायदा आमजन को आने वाले समय में मिलेगा।