फैनी चक्रवात का आंध्रप्रदेश में प्रभाव शुरू, शाम तक 80 लाख लोग करेंगे घर खाली

फैनी चक्रवात का आंध्रप्रदेश में प्रभाव शुरू, शाम तक 80 लाख लोग करेंगे घर खाली Date: 02/05/2019
फैनी तूफान के मद्देनजर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी तटीय हवाई अड्डों को अलर्ट जारी करके यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी सावधानियों और एसओपी को तुरंत लागू किया जाए। विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपद सेठी ने कहा कि ओडिशा के तट और आंतरिक जिलों से कम से कम 80 लाख लोगों को गुरुवार शाम से पहले घरों से निकालकर आश्रयों स्थलों तक पहुंचाया जाएगा।
 
भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा, 'आज ज्यादातर दक्षिण तटीय ओडिशा और ओडिशा के आसपास के आंतरिक इलाको में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। कल सभी 11 तटीय जिलों के साथ-साथ आंतरिक जिलों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।' आंध्र प्रदेश के तटीय जिले श्रीककुलम के पोडुगुपाडु गांव में बारिश शुरू हो गई है। यह उन चार जिलों में शामिल है जहां फैनी तूफान का असर पड़ने वाला है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजियानगरम के जिलों पर भी इसका असर पड़ेगा।
 
ईस्ट कोस्ट रेलवे फैनी तूफान के मद्देनजर आरक्षित और अनारक्षित बर्थ वाली एक विशेष ट्रेन शुरू करने वाला है। जो आज दोपहर 12 बजे पुरी से शुरू होगी और शालीमार की ओर जाएगी। खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कट्टक, जयपुर, खेदूझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर में ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन डेढ़ बजे भुवनेशनल पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि ट्रेनें रद्द होने के कारण जिन यात्रियों को परेशानी हुई है उन्हें पूरा भुगतान किया जाएगा।
 
मौसम विभाग ने बुधवार को जारी हुए विशेष बुलेटिन में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट यानी चेतावनी जारी की है। विभाग ने संभावित नुकसान को लेकर भविष्यवाणी की है। मछुआरों से कहा गया है कि वह एक मई से लेकर पांच मई के बीच समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाएं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान फैनी जो 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती' तूफान में बदल गया है वह ओडिशा के तट से 540 किलोमीटर दूर है। कहा जा रहा है कि यह चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान तीन मई को ओडिशा के तट से टकराएगा और उस समय हवा की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी।   

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More