रायपुर शुक्रवार को प्रयागराज (इलाहाबाद) से सीधी उड़ान से जुड़ गया. इसके साथ रायपुर 13 शहरों से नॉनस्टॉप उड़ान से जुड़ गया है. प्रयागराज से इंडिगो की पहली फ्लाइट के पहुंचने पर रायपुर हवाई अड्डे पर पानी के फौव्वारे से स्वागत किया गया, वहीं सभी यात्रियों को भारतीय विमान पत्तन की ओर से उपहार प्रदान किया गया.
इंडिगो ने शुक्रवार को अपने प्रयागराज-रायपुर- प्रयागराज उड़ान का शुभारंभ किया. उड़ान में प्रयागराज के प्रथम यात्री रायपुर निवासी कर्नल सिद्दीकी का फूलों के गुलदस्ते और उपहार देकर विधिवत उन्हें बोर्डिंग कार्ड सौंपा गया. प्रयागराज से प्रथम उड़ान रायपुर 11.45 बजे दोपहर उतरने पर उसका पानी के फव्वारे से स्वागत किया गया और यात्रियों को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से उपहार व स्वामी विवेकानंद पर एक किताब भेंट किया गया.
आने एवं जाने वाले यात्रियों ने बहुत ही खुशी जाहिर की कि छत्तीसगढ़ अब उत्तर प्रदेश की पूर्वी क्षेत्र से सीधी उड़ान से जुड़ गया है. यहां की पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग एवं सीआईआई, फिक्की ने भी इस उड़ान के शुभारंभ पर खुशी जाहिर की. सप्ताह के सातों दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E7989 सुबह 10.05 बजे प्रयागराज से उड़ने भरने के बाद दोपहर 12.00 बजे रायपुर पहुंचेगी. वहीं फ्लाइट 6E7991 रायपुर से दोपहर 12.20 बजे उड़ान भरने के बाद प्रयागराज में दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी.