कोच्चि में कुन्नथानाडू से तीन बोडो उग्रवादियों को गुरुवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के तीन सदस्य कोच्चि में अलुवा के निकट रह रहे थे। तीनों अलुवा के निकट मन्नूर की एक फैक्टरी में काम कर रहे थे।
असम पुलिस की ओर से मिली सूचना के आधार पर इन्हें हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ यूएपीए अधिनियम, आईपीसी की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और इन्हें असम पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।