बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने केंद्रीय जेल में पिता के साथ बंद बेगुनाह खुशी (बदला हुआ नाम) को इंटरनेशनल स्कूल में भर्ती कराया है. कलेक्टर की इस नेक पहल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर डॉ संजय की इस मानवीय कदम के लिए जितनी सराहना की जाए कम है. साथ ही जेल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन भी बधाई का पात्र है. आखिर हम सब जनता के ही तो सेवक हैं, ऐसे कदमों से जनता का सरकार और प्रशासन पर विश्वास और भी बढ़ेगा.
गौरतलब है कि कलेक्टर ने मंगलवार को 6 साल की मासूम खुशी को निजी स्कूल में दाखिला कराया. इससे बच्ची को अच्छी शिक्षा मिलेगी. साथ ही बाहरी दुनिया को जानने का मौका मिलेगा. कलेक्टर ने जेल में बंद अन्य बच्चियों को भी स्कूल में भर्ती कराने का निर्णय लिया है.