जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, वैसै-वैसे सभी पार्टियां अपने–अपने उम्मीदारों को मैदान में उतार रही हैं। जहां कांग्रेस ने प्रियंका को सक्रिय राजनीति में उतारकर कांग्रेस में नया जोश भरने की कोशिश की है, तो वहीं प्रियंका को सक्रिय राजनीति में आते देख सत्ताधारी बीजेपी घबराई हुई है, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा हैं। अब देखना होगा, कांग्रेस का यह जोश उन्हें आम चुनावों में कितना फायदा पहुंचा पाता है। एक तरफ टिकटों को लेकर पार्टी में घमासान चल रहा है, तो वहीं कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो बिना टिकट लालच के पार्टी सेवा में लगे हुए हैं। जिनमें से एक पंजाब के तरनतारन के सरवन सिंह धुन भी है। जो सन् 2000 से पंजाब की राजनीति में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते आए है।
आपको बता दें, सरवन सिंह इससे पहले साल 2011 में मनप्रीत सिंह बादल द्वारा बनाई गई पार्टी- पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के सदस्य थे। जिसके बाद मनप्रीत सिहं बादल द्वारा वर्ष 2016 में इस पार्टी का विलय कांग्रेस पार्टी में कर दिया गया। जिसके बाद बादल सहित उनकी पूरी पार्टी ने पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। जिसका परिणाम कांग्रेस को पंजाब विधानसभा चुनावों में एक बड़ी जीत के रूप में मिला। ऐसे में जब लोकसभा चुनाव सामने हो, तो पार्टी एक ऐसे चेहरे को उम्मीदवार बनाना चाहेगी, जो पार्टी के लिए सिर्फ चुनाव ही नहीं, बल्कि पार्टी को जमींनी स्तर पर भी मजबूत करें। जिससे पार्टी मजबूती से आगे बढ़ते हुए सत्ता पर काबिज हो। ऐसे में देखना होगा कांग्रेस पार्टी पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है। यह हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यह सीट पिछले कई सालों से अकाली दल के पास है। ऐसे में कांग्रेस चाहेगी, एक अच्छे उम्मीदवार को पार्टी का चेहरा बनाया जाए। जिससे पार्टी की सीट आसानी से निकल जाए। देखना होगा, कांग्रेस पार्टी इस सीट से किसे चुनाव लड़ाती हैं।