शहर में बने एक्सप्रेस-वे के गलत ड्राईंग डिजाइन का दुष्परिणाम सामने आया है. सुबह पांच बजे के लगभग तेजी से आ रहा एक दस चक्का वाहन एक्सप्रेस-वे के फ्लाईओवर से नीचे देवेन्द्र नगर कॉलोनी रोड पर लटक गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वाहन अभी भी लटका हुआ है जिससे लोगों में डर है कि कहीं ये वाहन गिर न जाए.
एक्सप्रेस-वे पर लाइटिंक की व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है. जिससे यहां आए दिन ये हादसे हो रहे हैं. इसमें CG RDC के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. फाफाडीह के एक्सप्रेस वे के फलाइओवर पर ये वाहन अभी भी लटका हुआ है. जिसकी सूचना कॉलोनी के लोगों ने CG RDC के अधिकारियों को दी है.बता दें कि एक्सप्रेस वे का अभी उद्घायन नहीं हुआ है तो अभी ऐसा हाल है तो आगे समस्या गंभीर होने वाली है. देवेन्द्र नगर के स्थानीय लोगों ने बताया आनन फानन में गलत डिजाइनिंग का ये दुष्परिणाम है. बता दे कि इसके पहले भी नाली के उपर सड़क निर्माण में लगे CG RDC का वाहन नाली के धसकने से नाली में गिर गया था.