देश के तमाम इलाकों में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. आंध्र प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और तेलंगाना में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में एक राहत भरी खबर यह है उत्तर पश्चिम भारत में मौसम बदलने जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है और इसी के साथ अरब सागर से आ रही नम हवाएं पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम को बदल देंगी. ऐसा अनुमान है कि 11 मई से 17 मई तक देश के एक बड़े हिस्से में रुक-रुककर आंधी और बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी में खासी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस समय जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 3.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ चुका है.
नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और झारखंड में कई जगहों पर दिन के तापमान सामान्य के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर उछल चुका है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और तेलंगाना की बात करें तो यहां पर दिन के तापमान सामान्य के मुकाबले 1.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूरे देश की बात करें तो महाराष्ट्र में ब्रह्मपुरी में सबसे ज्यादा 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग का कहना है गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान लोगों को मौसम में बदलाव होने की वजह से जल्द ही राहत मिलने की संभावना बन रही है. इस समय उत्तर-पूर्व अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के इलाके के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच चुका है और इसी के साथ पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है. इन दोनों वेदर सिस्टम्स की वजह से आने वाले 24 से 48 घंटों में देश के तमाम इलाकों में मौसम करवट ले लेगा.
मौसम विभाग का ताजा अनुमान यह है कि उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत के साथ साथ मध्य भारत में भी बादलों की आवाजाही के बीच बिजली की गड़गड़ाहट के साथ 11 मई से लेकर 18 मई तक अलग-अलग इलाकों में आंधी और बारिश होने की खासी संभावना है. इसकी वजह से देश के ज्यादातर इलाकों में हीट वेव की स्थिति खत्म हो जाएगी और लोगों को जबरदस्त गर्मी से राहत मिलेगी.