अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लोअर सुबानसिरी जिले में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर 3.6 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए है. लोग सुबह-सुबह अपने काम पर निकल रहे थे कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए. आनन-फानन में कई लोग घरों से बाहर निकल आए.
24 अप्रैल 2019 को भी अरुणाचल प्रदेश में बुधवार तड़के मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई थी. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया था कि तड़के 1:45 बजे आए भूकंप का केन्द्र पश्चिमी सियांग जिला था. इससे पहले अमेरिका एजेंसी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकम्प की तीव्रता 6.1 बताई थी.