मोदी सरकार ऐसी योजना बनाने जा रही है जिससे राशन कार्ड धारकों को बेहद आसानी होगी. अब कार्ड धारक पूरे देश में कहीं भी एक कार्ड से राशन खरीद सकेंगे.
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि सरकार ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना पर तेजी से काम कर रही है. इसमें लाभार्थी देश में कहीं भी, किसी भी राशन की दुकान पर अपने हिस्से का अनाज ले सकेंगे.
सरकार की मंशा अगले एक साल में इस योजना को पूरे देश में हर हाल में लांच कर देने की है. इसके लिए सरकार बड़ी तेजी से इस योजना को पूरा करने में लगी है ताकि राशन कार्ड धारकों को ये सौगात दी जा सके.