असम में एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चाय के बागान में 14 फिटा का किंग कोबरा मिला। सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट अधिकारियों ने किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जब स्नैक कैचर ने किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश की तो वह लपकर डंसने की कोशिश की और आसानी से काबू में नहीं आ रहा था।
बता दें कि किंग कोबरा अन्य सांपों की तुलना में बहुत ही खतराक और गुस्सैल होता है। इसकी खास बात यह है कि दुश्मन से हमेशा नजर मिलाने की कोशिश करता है और डराने की कोशिश करता है और हमला करने से भी नहीं चूकता है। दक्षिण भारत के जंगलों में यह सांप बहुतायत में पाया जाता है।
अगर सांप ने डस लिया तो करें ये उपाय...
अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) निशान बनाते हुए चीरा लगा दें और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे का बांध ताकि जहर ऊपर न चढ़े।
पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं।
जितनी जल्दी हो सके किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और हो सके तो किस सांप ने काटा है इसकी भी जानकारी दें।
एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें।