राजधानी की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक बार फिर एसएसपी आरिफ शेख ने थाने में लापरवाही और अनुशासन हीनता पर कड़ी कार्रवाई की है. शहर के गोलबाजार टीआई संजय पुंढीर को लाइन अटैच कर दिया गया. कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता करने वाले संजय पुंढीर को लाइन अटैच किया गया है.
बता दें कि टीआई के खिलाफ कार्य में लापरवाही और अनुशासन हीनता की शिकायत आई थी जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने उन्हें लाइन अटैच किया है.
इस मामले पर ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि गोलबाजार थानेदार संजय पुंढीर के खिलाफ शिकायत मिल रही रही थी. वो अपने कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे थे प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्हें लाइन अटैच किया गया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियो को जानकारी नही देना, बगैर बताये मनमर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज करना, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करना, ये सब शिकायतें उनके खिलाफ मिल रही थी. जिसके बाद संजय पुंढीर को लाइन अटैच किया गया है.