प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निर्देश को लगातार ठेंगा दिखाने वाले एक पंचायत सचिव पर आखिरकार गाज गिर ही गई। शासकीय योजनाओं के जानकारी अपडेट नही करने, आय व्यय की जानकारी ऑन लाइन इंट्री नही कराने और बार बार के अल्टीमेटम को भी दरकिनार कर अधिकारियों को ठेंगा दिखाने वाले पंचायत सचिव को आज सीईओ जिला पंचायत ने आखिरकार फलक से उतार कर जमीन पर ला खड़ा किया है।
गणपत कुर्रे की लगातार लापरवाही पर लापरवाही को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन त्रिपाठी ने जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत औरदा के ग्राम पंचायत सचिव गनपतलाल कुर्रे को ग्राम औरदा के आय-व्यय वर्ष 2018-19 का प्रिया सॉफ्ट में ऑनलाईन प्रविष्टि नहीं करने, साप्ताहिक बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, मुख्यालय में निवास नहीं करने तथा ग्राम पंचायत में 16 पंजी का संधारण नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खरसिया निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत सचिव श्री गनपतलाल कुर्रे को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।