मध्यप्रदेश में प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, रीवा, सागर और चंबल संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।
इसी क्रम में मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, टीकमगढ़, सागर, दमोह, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाहजहांपुर, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, छतरपुर, झाबुआ शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तरी मप्र और दक्षिणी उप्र पर बना है। गुजरात पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है। इसके अतिरिक्त राजस्थान से उप्र, पश्चिम बंगाल होते हुए एक ट्रफ बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस वजह से मप्र में बड़े पैमाने पर आ रही नमी मानसून को ऊर्जा दे रही है।