उत्तर प्रदेश में आगरा के नजदीक एक बड़ा हादसा हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस और बचाव दल घायलों अस्पताल में भर्ती करवाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह तड़के 4.30 बजे हुई है. बस अवध डिपो की थी जो लखनऊ से दिल्ली आ रही थी. घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. राहत बचाव का काम जारी है. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे.
जिस वक्त यह घटना हुई बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. मरने वालों में पुरुष महिला और बच्चे भी है. घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.