छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत देशभर के 19 राज्यों में 110 ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश देकर छापेमारी की है. रायपुर के भी कई ठिकानों पर हथियारों की तस्करी, भ्रष्टाचार सहित अन्य आपराधिक मामलों की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. सीबीआई प्रवक्ता आर के गौर ने इसकी पुष्टि की है. लेकिन रायपुर के किन जगहों पर छापेमारी हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के 30 मामलों को लेकर की है. बताया जा रहा है कि छापामारी में अभी तक जो दस्तावेज सीबीआई ने बरामद किया है उसके आधार पर 20 मामले दर्ज किये गए हैं. सीबीआई की इस कार्रवाई को केन्द्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर देखा जा रहा है. केन्द्र ने सीबीआई को इस बाबत स्पष्ट निर्देश दिया था. 2006-07 के बाद एक बार फिर सीबीआई ने इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है.
दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कानपुर, रायपुर, हैदराबाद, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, लखनऊ सहित विभिन्न शहरों में जांच चल रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार में भी सीबीआई ने दबिश दी है.