लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें कुछ लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटना स्थल राहत और बचाव का काम जारी है।
बता दे कि अनियंत्रित यात्री बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए झरना नाले की खाई में जाकर गिर गई। हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ है। ये बस सुबह लखनऊ से निकलकर दिल्ली जा रही रही थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं।वहीं हादसे के बाद यूपी रोडवेज ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुआवजे का ऐलान कर दिया है।