फैनी तूफान के मद्देनजर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी तटीय हवाई अड्डों को अलर्ट जारी करके यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी सावधानियों और एसओपी को तुरंत लागू किया जाए। विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपद सेठी ने कहा कि ओडिशा के तट और आंतरिक जिलों से कम से कम 80 लाख लोगों को गुरुवार शाम से पहले घरों से निकालकर आश्रयों स्थलों तक पहुंचाया जाएगा।
भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा, 'आज ज्यादातर दक्षिण तटीय ओडिशा और ओडिशा के आसपास के आंतरिक इलाको में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। कल सभी 11 तटीय जिलों के साथ-साथ आंतरिक जिलों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।' आंध्र प्रदेश के तटीय जिले श्रीककुलम के पोडुगुपाडु गांव में बारिश शुरू हो गई है। यह उन चार जिलों में शामिल है जहां फैनी तूफान का असर पड़ने वाला है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजियानगरम के जिलों पर भी इसका असर पड़ेगा।
ईस्ट कोस्ट रेलवे फैनी तूफान के मद्देनजर आरक्षित और अनारक्षित बर्थ वाली एक विशेष ट्रेन शुरू करने वाला है। जो आज दोपहर 12 बजे पुरी से शुरू होगी और शालीमार की ओर जाएगी। खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कट्टक, जयपुर, खेदूझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर में ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन डेढ़ बजे भुवनेशनल पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि ट्रेनें रद्द होने के कारण जिन यात्रियों को परेशानी हुई है उन्हें पूरा भुगतान किया जाएगा।
मौसम विभाग ने बुधवार को जारी हुए विशेष बुलेटिन में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट यानी चेतावनी जारी की है। विभाग ने संभावित नुकसान को लेकर भविष्यवाणी की है। मछुआरों से कहा गया है कि वह एक मई से लेकर पांच मई के बीच समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाएं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान फैनी जो 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती' तूफान में बदल गया है वह ओडिशा के तट से 540 किलोमीटर दूर है। कहा जा रहा है कि यह चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान तीन मई को ओडिशा के तट से टकराएगा और उस समय हवा की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी।