पुलवामा नहीं, UN ने इन वजहों से मसूद अजहर को घोषित किया ग्लोबल आतंकी

पुलवामा नहीं, UN ने इन वजहों से मसूद अजहर को घोषित किया ग्लोबल आतंकी Date: 02/05/2019
एक दशक के प्रयासों के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. खास बात है कि भारत ने मसूद अजहर को जिस पुलवामा आतंकी हमले के बाद वैश्विक आतंकी घोषित कराने की पुरजोर कोशिश की, उसका यूएन की वेबसाइट पर जिक्र नहीं है. 14 फरवरी, 2019 को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
 
पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जो प्रस्ताव दिया था, उसमें पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र था. इस पर चीन को पुलवामा से आपत्ति थी. भारत, चीन और पाकिस्तान के बीच कई दौर की वार्ता हुई. बाद में पुलवामा का संदर्भ हटाए जाने के बाद चीन ने अपना वीटो हटा लिया है. मसूद अजहर पर चीन चार बार वीटो लगा चुका है.
 
भारतीय सूत्रों ने बताया कि भारत मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए 10 साल से प्रयास कर रहा था. इसके लिए कई सबूत दिए गए. हाल में ही पुलवामा आतंकी हमला हुआ था. वैश्विक आतंकी घोषित करने की कार्यवाही सिर्फ किसी हमले के बारे में जानकारी देने से नहीं बल्कि सभी सबूतों को देने के बाद हुई है. सूत्रों की कहना है कि हम मसूद अजहर का बॉयोडाटा नहीं तैयार कर रहे थे, जिसमें उसके द्वारा किए गए हर आतंकी हमले का जिक्र हो. हमारा मकसद उसे वैश्विक आतंकी घोषित कराना था और हम इसमें सफल हुए हैं.
 
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि यह एक कूटनीतिक और सभी को लेकर किया गया प्रयास था, जिसमें हम सफल हुए. हालांकि, अकबरूद्दीन ने यह बताने से फिलहाल इंकार कर दिया कि इस अहम कूटनीतिक जीत के पीछे की कहानी क्या है. उन्होंने कहा कि हम 2009 से ही प्रयास कर रहे थे. अब हमें सफलता मिल गई है.
 
इस बीच पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि मौजूदा प्रस्ताव पर इसे पुलवामा से जोड़े जाने की कोशिशों को हटाने सहित सभी राजनीतिक ऐतराजों के बाद सहमति बनी. पाकिस्तान अजहर पर लगे प्रतिबंधों को फौरन लागू करेगा. उन्होंने इसे भारत की कूटनीतिक जीत मानने से इंकार कर दिया है.
 
खैर जानकारों का मानना है कि मसूद अजहर को लेकर चीन के बदले रुख का श्रेय अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को भी जाता है. भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है ही. अब पाकिस्तान को मसूद अजहर पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More