जशपुर जिले में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार अब बच्चों को रोटा वायरस एवं टीडी वैक्सिन का भी टीका लगाया जाएगा। इन दो नए शामिल किए गए टीकों को बच्चों को लगाए जाने का जिला स्तरीय शुभांरभ 9 जुलाई को जनपद पंचायत मनोरा के सभागार में विधायक जशपुर श्री विनय भगत के मुख्य आतिथ्य आयोजित कार्यक्रम में होगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मनोरा श्रीमती ममता भगत, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नारायण सिंह, सरपंच जय मंगलेश्वर भगत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डॉ. एस.एस.पैंकरा ने जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में जनसामान्य से उपस्थित होने की अपील की है।