स‍िर पर व‍िग, ओवर मेकअप और नकली चेहरा, पतझड़ सी है कलंक की बहार

स‍िर पर व‍िग, ओवर मेकअप और नकली चेहरा, पतझड़ सी है कलंक की बहार Date: 19/04/2019
माधुरी दीक्ष‍ित ने अपने अब तक के कर‍ियर में कई यादगार किरदार न‍िभाए हैं. फिल्म तेजाब में मोह‍िनी, हम आपके हैं कौन में न‍िशा, दिल तो पागल है में पूजा, देवदास में चंद्रमुखी. एक बार फिर माधुरी फिल्म कलंक में बहार बेगम बनकर आईं, जो एक खूबसूरत तवायफ है. इस किरदार की जब से झलक करण जौहर ने द‍िखाई दर्शक पलकें ब‍िछाकर इंतजार करने लगे. लाखों द‍िल धक-धक करने लगे. लेकिन जब बहार बेगम आईं तो लगा ये जैसे पतझड़ आ गई. माधुरी की हंसती आंखें बुझ गई हैं. हंसी की खनक कहीं काफूर हो गई है. चेहरे पर चमक से ज्यादा मेकअप की परते हैं.
 
माधुरी को फैंस ने हमेशा अपनी चुलबुली हरकत से एक दो तीन कराते देखा है. उस माधुरी को देखा है जो द‍िल तो पागल है गा दे तो दीवाना बना देती है. वो माधुरी जो देवदास की चंद्रमुखी बनती है तो आंखों से कत्ल कर देती है. माधुरी का ऐसा ही जादू देखने दर्शक 17 अप्रैल को स‍िनेमाहॉल में पहुंचे. कलंक फिल्म में माधुरी तो नजर आईं लेकिन वो ग्रेस गायब था. वैसे इस बात की भनक माधुरी के तबाह हो गए गाने से लग गई थी.
 
फिल्म का गाना तबाह हो गए देखकर किसी भी माधुरी फैन का द‍िल टूटने में चंद मिनट भी नहीं लगे. लेकिन इसकी ज‍िम्मेदार खुद माधुरी से ज्यादा वो टीम है ज‍िसने कलंक में माधुरी के मेकअप और ड्रेसअप पर काम किया. मेकअप को देखकर लगा जैसे चेहरा खूबसूरत द‍िखाने के बजाय उम्र छ‍िपाने की कोश‍िश की गई है. जो माधुरी खिल-ख‍िलाकर हंसती थी, उसकी हंसी पर हजार बंद‍िशें थी. हां एक प्लास्ट‍िक स्माइल जरूर थी, जो माधुरी के चेहरे पर सूट नहीं करती.
 
अब बात करें माधुरी के ड्रेसअप की तो लहंगा और हैवी ज्वेलरी में रॉयल लुक तो द‍िखा लेकिन रॉयल‍िटी गायब थी. वो चार्म नहीं था जो चंद्रमुखी में था. घर मोरे परदेस‍िया गाने में तो माधुरी का कद आलिया के आगे छोटा लगा. आल‍िया क्लास‍िकल डांस करती जहां खूबसूरत द‍िखीं, वहीं माधुरी का जादू बेरंग नजर आया. इस फिल्म में माधुरी ने व‍िग पहना है, इस बात का पता साफ चलता है. हालांकि पहले भी कई फिल्मों में माधुरी ने व‍िग और मेकअप का सहारा लिया है. आमतौर पर एक्ट्रेस नकली व‍िग और मेकअप यूज करती हैं. लेकिन जब इनका बैलेंस ब‍िगड़ता है तो पर्दे पर ये भद्दा लगता है. यही भद्दापन देखकर लगा माधुरी अब संन्यास क्यों नहीं ले लेतीं?
 
माना उम्र का असर चेहरे पर होता है, इसमें माधुरी की गलती भी नहीं. लेकिन 51 साल की माधुरी में 25 साल वाला वो जादू नहीं रहा, इस बात को मानना भी जरूरी है. वरना ऐसा कब हुआ कि माधुरी पर्दे पर आए और धड़कने न बढ़ जाएं. लेकिन कलंक ने माधुरी पर वो ग्रहण लगा द‍िया, जो बताता है माधुरी में हम आपके हैं कौन की न‍िशा, देवदास की चंद्रमुखी, दिल तो पागल है कि पूजा को तलाशना बेकार है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More