हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन यानी रॉक एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने रेसलिंग के बाद फिल्मों में खूब नाम कमाया है. उन्होंने हॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी है. इन दिनों वे जुमांजी फिल्म के अगले पार्ट की शूटिंग में बिजी है. इसी फिल्म के सेट पर ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. रॉक ने इस दौरान का एक वीडियो और कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि फिल्म की क्रू टीम ने रॉक को केक लाकर दिया. इस दौरान रॉक ने सभी का धन्यवाद किया. एक्टर केविन हार्ट रॉक के साथ सेल्फी मोड में वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में फिल्म का सेट दिख रहा है. ऐसा लग रहा कि इस वक्त फिल्म की शूटिंग किसी डेजर्ट में चल रही है. वीडियो को 53 लाख ने देखा है.
जुमांजी की इस सीरीज में रॉक के अलावा Nick Jonas, Jack Black, Kevin Hart, Karen Gillan, Danny DeVito, Awkwafina और Danny Glover जैसे एक्टर काम करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.
रॉक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा रॉक अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. वो हमेशा अपने जिम में वर्कआउट की फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर साझा करत रहते हैं.
गौरतलब है कि रॉक ने 1999 में द ममी रिटर्सं फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने द स्कॉर्पियन किंग में काम किया. इस फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने पीछे कभी मुड़कर नहीं देखा. फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज में उनके रोल को काफी पसंद किया गया.