विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ कलर्स टीवी चैनल पर जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस सीजन में खास बात यह है कि दर्शकों को प्राइम टाइम में यह शो देखने को मिलेगा. कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर शो टेलिकास्ट के वक्त को लेकर जानकारी दी है.सीईओ राज ने ट्वीट किया है कि बिग बॉस-12 का प्रसारण हर रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर किया जाएगा. इससे पहले बिग बॉस का प्रसारण सप्ताह में पांच दिन रात 10.30 बजे और वीकेंड पर रात 9 बजे किया जाता था. इन दो दिनों तक सलमान खान इस शो को होस्ट करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही खबरों के मुताबिक यह शो 16 सितंबर से दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. वहीं, इस साल बिग बॉस 12 का ग्रैंड प्रीमियर मुंबई की जगह गोवा में होगा.