'मेड इन हेवन' फेम एक्टर को बड़ा ब्रेक, सलमान खान की 'भारत' में अहम रोल

'मेड इन हेवन' फेम एक्टर को बड़ा ब्रेक, सलमान खान की 'भारत' में अहम रोल Date: 30/04/2019
साल 2014 में एक फिल्म आई थी तितली. इस फिल्म में एक सहमा सा, परेशानियों से जूझते एक शख्स को दिखाया गया था जिसे अपना सपना पूरा करने के लिए अपने परिवार से ही लड़ना पड़ रहा है. शशांक सनी अरोड़ा नाम के इस शख़्स की बॉडी लैंग्वेज और डील डौल इतना सामान्य था कि देखने से लगता था कि मानो आस-पड़ोस का ही कोई लड़का एक्टिंग करने चला गया हो. अपनी पहली ही फिल्म के साथ दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले शशांक सनी अरोड़ा अब सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत में नज़र आने वाले हैं और इस फिल्म के साथ ही शशांक स्टारडम की तरफ एक कदम बढ़ा देंगे.  
 
दिल्ली के ही रहने वाले शशांक ने साल 2006 में सिनेमा और म्यूजिक पढ़ने के लिए कनाडा का रुख किया. वहां उन्होंने ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट्स द्वारा बनाया गया एक स्ट्रीट थियेटर ग्रुप जॉइन किया. साल 2008 में उन्होंने मुंबई का रुख किया और यहां उन्होंने दो साल एक्टिंग की पढ़ाई की और इसके बाद उनका एक्टर बनने का संघर्ष शुरू हुआ. उन्होंने सबसे पहले म्योहो नाम की फिल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर प्ले किया, इसके बाद साल 2014 में उन्हें यशराज की फिल्म तितली में लीड रोल मिला. इस फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल तक का सफर तय किया. उन्हें अपने रोल के लिए फिल्मफेयर और स्टारडस्ट की बेस्ट डेब्यू कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला था.
 
तितली जैसी तेजतर्रार परफॉर्मेंस के बाद भी शशांक अपनी फिल्मों को लेकर काफी प्रयोगधर्मी रहे. उन्होंने लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, ब्राह्मण नमन जैसी एक्सपेरिमेंटल फिल्मों में काम किया. 2016 में ही उन्होंने हरामखोर के एक्टर की फिल्म 'जू' में काम किया. ये भारत की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे पूरी तरह से आईफोन 6एस प्लस से शूट किया गया था. एक्टिंग के प्रति उनकी लगन को इस बात से समझा जा सकता है कि वे अपने छोटे से करियर में ट्रांसजेंडर का चुनौतीपूर्ण किरदार भी निभा चुके हैं. इसके अलावा वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की संवेदनशील फिल्म मंटो का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वेबसीरीज मेड इन हेवन में भी उनके काम को काफी सराहा गया.  फिल्म भारत के साथ ही शशांक बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम जगत में अपनी पहचान बनाने को लेकर उत्सुक हैं.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More