बॉलीवुड ने बीते कुछ सालों में एक से बढ़कर एक दिग्गज को खोया है, जिनमें एक नाम एक्टर ओमपुरी का भी शामिल है। ओमपुरी ने अपने सिनेमा करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट से की थी और अपनी मेहनत के बल पर बेहतरीन एक्टर बनकर उभरे। आज भले भी ओमपुरी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा सबके दिलों पर राज करेंगे।
अभिनेता ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर, 1950 को अंबाला में हुआ था। वह शुरू से ही दमदार पर्सनैलिटी वाले व्यक्ति रहे हैं। वह हर एक किरदार को करते, तो उसमें जान डाल देते थे, फिर वह कॉमेडी सीन हो या इमोशनल सीन। ओमपुरी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया था। ऐसे भी दिन देखे, जब वे कोयला बेचकर अपने परिवार की जरूरतों को पूरा किया। उसके बाद उन्हें जीवन जीने के लिए एक ढाबे में नौकरी तक करनी पड़ी थी, लेकिन वहां से चोरी के इल्जाम में उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था।
ओमपुरी के घर के पास एक रेलवे यार्ड हुआ करता था। अक्सर ओमपुरी उसी ट्रेन में सोने के लिए चले जाते थे। उसके बाद उन्हें ट्रेन से लगाव हो गया और उन्होंने तय किया कि वे रेलवे में ड्राइवर बनेंगे। ओमपुरी ने अपने ननिहाल से शिक्षा पूरी की और जिसके बाद उन्होंने पंजाब के खालसा कॉलेज में एडमिशन ले लिया। इस समय वे पढ़ाई के साथ-साथ नाटकों में भी हिस्सा लिया करते थे और फिर उनको मौका मिला पंजाब कला मंच से जुड़ने का।
सन् 1991 में की थी पहली शादी
ओमपुरी ने पहली शादी सीमा कपूर से सन् 1991 में अपनी बचपन की दोस्त से की थी। फिर एक साल बाद वे अलग हो गए और उन्होंने साल 1993 में नंदिता से शादी की। नंदिता से शादी करने के समय ओमपुरी की उम्र लगभग 48 साल थी और नंदिता 26 साल की थीं। दोनों का एक बेटा भी है। उसके बाद साल 2013 में ओमपुरी का नंदिता से तलाक हो गया था।
इन फिल्में से कमाया नाम
बॉलीवुड में ओमपुरी ने आस्था, डर्टी पॉलिटिक्स, अर्ध सत्या, चाइना गेट, आक्रोश, जाने भी दो यारो, गांधी, बजरंगी भाईजान, घायल, प्यार तो होना ही था, नरसिम्हा, डॉन-2, सिंह इज किंग, माचिस, चाची 420, रंग दे बसंती, दिल्ली-6 और पार जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया।
फिल्मफेयर अवॉर्ड
साल 1981 में आई फिल्म ‘आक्रोश’ के लिए ओमपुरी को सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इन्हें ‘आरोहण’ और ‘अर्ध सत्य’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया। ओम पुरी की आखिरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ है, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इन्हें हार्ट अटैक आया और 6 जनवरी, 2017 को इनका देहांत हो गया था।